बेगूसराय: नावकोठी हर जगह चोरी और छिनतई की घटना को लेकर अपराध चरम सीमा तक पहुच गया है । वही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रसासन भी एलर्ट मुड में नजर आ रही । जहाँ प्रखण्ड क्षेत्र के नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव से एक चोरी का बाइक बरामद किया गया है। बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन ठाकुर सहित सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा छापेमारी कर चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुणाल सिंह पे०उमेश सिंह के घर पर बांध के किनारे छापेमारी की गयी। जिसमें लाल रंग का हौंडा बाइक बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि यह बाइक चोरी का है। बाइक में कोई नम्बर प्लेट अंकित नही था ।थाना अध्यक्ष ने बताया की बाइक कहाँ की है किसकी इसकी शिनाख़्त की जा रही है,
रिपोर्ट: नवीन कुमार।
- यह भी पढ़ें–बेगूसराय के आठ स्वास्थ केन्द्रो पर 16 जनवरी को लगेंगे 14 हज़ार 98 लोगों को कोविड का टीका,
- यह भी पढ़ें–सरकारी राशि में हो रही लूट से स्कूल की गिरी निर्माणाधीन दिवार, टला बड़ा हादसा,
dainik24news.com हिन्दी के site के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)