बेगूसराय: नावकोठी पहसारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो डॉ0 में एक भी नही आते मजबूरन क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बेगूसराय शहर जाना पड़ता है। डा० नीतिश कुमार पीएचसी नावकोठी में डिप्टेशन पर पद स्थापित हैं और डा० रीमा राज से मोबाइल से बात करने पर बताया कि मैं बीमार चल रहीं हूँ ।
आज एक बृद्ध महिला श्याम सुन्दरी देवी को ठंड लगने पर लोग अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचें तो डॉ0 नदारत मिले।वहाँ पर उपस्थित नर्स रेणु देवी ने बताया की यहाँ कोई पदस्थापित डॉ0 नही आते हैं।इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पहसारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र इसकी शिकायत पुष्पज कुमार पुष्पक ने प्रभारी डॉ0 राजीव रंजन एवं स्थानीय विधायक राजवंशी महतो से किया है।पुष्पक कुमार एवं सुशील कुमार ने कहा इसको लेकर हमलोग इसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित सिविल सर्जन सहित अन्य सक्षम पदाधिकारी से करेगें।
अगर सुनबाई नही हुई तो हमलोग सड़क पर आंदोलन करेगें।मौके पर रामसुमिरन सिंह सुशील कुमार सिंह संजय रजक प्रमोद सिंह जितेंद्र कुमार सन्नी कुमार आशीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: नवीन कुमार।
- यह भी पढ़ें–भूख और ठंड से तीन बच्चों की मौत तो ये अजूबा लगेगा। लेकिन यह सच्चाई है।
- यह भी पढ़ें–सरकारी राशि में हो रही लूट से स्कूल की गिरी निर्माणाधीन दिवार, टला बड़ा हादसा,
dainik24news.com हिन्दी के site के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)