कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि पेट्रोल और डीज़ल पर अधिक एक्साइज़ ड्यूटी लगा कर बीते साढ़े छह सालों में सरकार ने 21 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं.
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खत लिखा है जिसे कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. इसमें उन्होंने लिखा है, “बीते साढ़े छह सालों में सरकार ने डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी 820 फ़ीसद और पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी 258 फ़ीसद बढ़ाई है.”
उन्होंने लिखा कि “ऐसा कर के सरकार ने लोगों से 21 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं, ये पैसा उन लोगों तक पहुंचना चाहिए जिनके लिए ये इकट्ठा किया गया है.”
उन्होंने लिखा, “देश में बड़े पैमाने पर नैकरियां ख़त्म हुई हैं और लोगों की आय कम हुई है. देश का मध्य वर्ग आज परेशानी से जूझ रहा है. देश में महंगाई बढ़ी है और ज़रूरी सामान की कीमतें भी बढ़ गई हैं जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. लेकिन इस तरह के मुश्किल हालातों में भी सरकार लोगों की मुसीबतों और परेशानियों से फायदा उठाना नहीं छोड़ रही.”
न्होंने लिखा, “मुझे नहीं समझ आ रहा कि आम लोगों की क़ीमत पर सरकार इस तरह के असंवेदनशील कदम कैसे उठा सकती है.”
सोनिया गांधी ने लिखा, “देश की भीतर डीज़ल और पेट्रोल की क़ीमतें ऐतिहासिक रूप से बढ़ गई हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें अभी उतनी नहीं बढ़ी हैं. अगर कहा जाए तो यूपीए सरकार के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की जितनी क़ीमत थी अभी उससे आधी है.“
लगातार 12 दिनों तक तेल की कीमतें बढ़ाईं.
“लेकिन आपकी सरकार ने फायदा कमाने के लिए फरवरी में लगातार 12 दिनों तक तेल की कीमतें बढ़ाईं. बीते साल जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें 20 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई तब भी सरकार ने तेल की क़ीमतें कम नहीं करने का फ़ैसला किया.”
“दुख की बात है कि बीते सात साल से आपकी सरकार सत्ता में है लेकिन फिर भी आप अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के लिए पिछली सरकारों को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. सच ये है कि साल 2020 में घरेलू स्तर पर कच्चे तेल के उत्पादन 18 साल के अपने सबसे निचले स्तर पर था.”
- यह भी पढ़ें– भारतीय हिरासत केंद्र में बंद ‘पाँच पाकिस्तानियों’ की मौत कैसे हुई?
- यह भी पढ़ें– उत्तराखंड में क्या परमाणु जासूसी डिवाइस के कारण बाढ़ आई? जानिए डिवाइस की कहानी
dainik24news.com हिन्दी के site के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)