गिरिडीह जिले: के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत चपुआडीह पंचायत के मुण्डहरी गाँव में मो.शमीम उर्फ़ कैशियर के “सनम बेकरी” में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण का तो अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन,
बेकरी संचालक मो.शमीम उर्फ़ कैशियर ने बताया कि आग लगने से बेकरी में रखे लाखों रू मूल्य के सामान जल कर पूरी तरह से ख़ाक हो गए हैं।
बताया जाता है कि आज तड़के लगभग 4 बजे जब इस आगलगी की ख़बर चपुआडीह पंचायत के मुखिया मो.शमीम को मिली तो वे फौरन घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।मुखिया मो.शमीम ने इस घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए बेकरी संचालक एवं उनके परिजनों से मिलकर इस दुर्घटना से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सीओ साहब से मिलकर उन्हें सरकारी प्रावधान के अंतर्गत उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें
- click here जम्मू में PDP दफ्तर पर फहराया तिरंगा, महबूबा के बयान पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा
- click here LJP सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री सलाखों के पीछे, सात निश्चय में हुए घोटाले की होगी जांच-चिराग पासवान
- Facebook न्यूज़ पढ़ें click here
झारखण्ड प्रभार ओबैदुल्लाह शम्सी की रिपोर्ट